देश का सबसे स्वच्छ शहर मैसूर है। केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा कराए गए ‘स्वच्छ सर्वेक्षण’ में यह बात सामने आई है। यह सर्वेक्षण 10 लाख से अधिक आबादी वाले 73 शहरों में कराया गया था। खास बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी इस लिस्ट में निचले पायदान पर है। वाराणसी का स्थान 65वां है। टॉप 10 सिटी में गुजरात और महाराष्ट्र के दो-दो शहर शामिल हैं। नई दिल्ली भी टॉप 10 में शामिल है। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम. वैंकेयानायडू ने सोमवार को सर्वे की रिपोर्ट जारी की।
यह है टॉप 10 क्लीन सिटी
- मैसूर ( कर्नाटक)
- चंडीगढ़
- त्रिरुचिरापल्ली ( तमिलनाडु)
- नई दिल्ली म्युनिसिपल काउंसिल
- विशाखापट्टनम ( आंध्रप्रदेश)
- सूरत ( गुजरात)
- राजकोट ( गुजरात)
- गंगटोक ( सिक्किम)
- पिंपरी चिंचवाड़ ( महाराष्ट्र)
- मुंबई ( महाराष्ट्र )
इस आधार पर तय हुई रैंकिंग
साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा क्लीन इंडिया मिशन लॉन्च करने के बाद शहरों के सेनिटेशन में हुए सुधार के आधार पर रैंकिंग तय की गई है। इस सर्वे में कम से कम 10 लाख की जनसंख्या वाले शहरों को शामिल किया गया है। सर्वे में 73 शहरों को शामिल किया गया। नए सर्वे में शहरों की सफाई के अलावा स्वास्थ्य मानकों को भी ध्यान में रखा गया है। पिछले साल 476 शहरों को स्वच्छ भारत सर्वे में एक लाख से ज्यादा आबादी वाले 476 शहरों को शामिल किया गया था। हालांकि, इससे कई छोटे-छोटे शहर भी सर्वे में आ गए थे।
Leave A Reply